Ads Area

युद्ध की आहट के बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा- 'अभी रूस ने नहीं किया कोई हमला, अगले कुछ दिनों तक...

world
 
thumbnail युद्ध की आहट के बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा- 'अभी रूस ने नहीं किया कोई हमला, अगले कुछ दिनों तक उम्मीद भी नहीं, लेकिन खतरा कम नहीं है'
Feb 21st 2022, 04:40, by ABP Live

<p style="text-align: justify;">यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच बने युद्ध के माहौल में कई बार रूस की तरफ से अटैक शुरू करने की खबरें भी रह-रहकर चलने लगती हैं. इन सबके बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव (Oleksii Reznikov) ने रविवार को इस तरह की खबरों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि अभी तक रूस के सैनिकों की तरफ से किसी भी शहर में किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है. यह कहना गलत होगा कि अगले कुछ दिनों हमला होगा. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर खतरे सनिपटने को तैयार</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूक्रेन के 1+1 ब्रॉडकास्टर से बातचीत में रेजनिकोव ने कहा कि आज इस घंटे तक रूस (Russia) की तरफ से किसी भी तरह का हमला या सैनिकों का घुसपैठ यूक्रेन के किसी भी शहर में नहीं हुआ है. इसलिए मेरे विचार में ये कहना पूरी तरह से अनुचित है कि कल या परसों में रूस हमला हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जोखिम कम है और किसी तरह का खतरा नहीं है. मैं याद दिलाना चाहूंगा कि यह खतरा 2013 से ही बना हुआ है. यूक्रेन के सैनिक हर खतरे से निपटने को तैयार हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉर्डर पर तैनात हैं डेढ़ लाख रूसी सैनिक</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि मौजूदा तनाव की वजह रूस की ओर से यूक्रेन की सीमा पर करीब 1 लाख 50 हजार सैनिकों की तैनाती है, जो उसने ठंड के मौसम से ही कर रखी है. उसने अपने सैनिक पूर्व में डोनबास, उत्तर में बेलारूस और दक्षिण में क्रीमिया की सीमा पर सैनिक तैनात कर रखे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रूस का कहना, सैनिकों की तैनाती युद्ध के लिए नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं रूस का दावा है कि सेना की वृद्धि हमेशा सैन्य अभ्यास के लिए रही है और इससे यूक्रेन या किसी अन्य देश को कोई खतरा नहीं है, लेकिन शीत युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़ी सैन्य शक्ति के निर्माण के सवाल पर उसने किसी भी तरह का अन्य स्पष्टीकरण देने से इनकार कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रंग लाई मैक्रों की कोशिश, बाइडन और पुतिन मिलने को हुए तैयार, लेकिन माननी होगी ये शर्त" href="https://www.abplive.com/news/world/american-president-joe-biden-and-russia-president-vladimir-putin-are-ready-to-meet-in-summit-2065974" target="">रंग लाई मैक्रों की कोशिश, बाइडन और पुतिन मिलने को हुए तैयार, लेकिन माननी होगी ये शर्त</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यूक्रेन-रूस तनाव: अमेरिकी खुफिया विभाग का दावा- राष्ट्रपति पुतिन ने दिया हमले का आदेश, यूक्रेन की तरफ बढ़े टैंक" href="https://www.abplive.com/news/world/us-intelligence-believes-russia-has-ordered-invasion-on-ukraine-2065957" target="">यूक्रेन-रूस तनाव: अमेरिकी खुफिया विभाग का दावा- राष्ट्रपति पुतिन ने दिया हमले का आदेश, यूक्रेन की तरफ बढ़े टैंक</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad